एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था बेपटरी होने के बावत विधायक चेरों ने डीएम को लिखा पत्र

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने पिछले एक सप्ताह से विधान सभा क्षेत्र व उनके निवास गांव गढ़दरवा में बिजली नहीं होने के बावत विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज 22 जून को पत्र लिखा है|
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि विधान सभा क्षेत्र दुद्धी में पिछले कई दिनों से बिजली नहीं मिल पा रहा है ,कहा है कि उनके उनके अपने गांव गढ़दरवा में भी पिछले एक सप्ताह से बिजली गायब है , वे स्वयं अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, आरोप लगाया कि हल्की बारिश होने पर भी बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जान बूझकर बिजली काट दिया जाता है |जब मौसम साफ होता है ऐसे में भी बिजली काट दिया जाता है ,बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने पर तकनीकी समस्या बता कर टाल दिया जाता है|इधर क्षेत्र में बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|लागातर एक सप्ताह से बिजली नहीं होने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है,जिससे बिलबिलाए लोग आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहते हैं,जबकि हमारी सरकार आम जनता को 18 घंटे बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है ,लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मनमानी के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिजली नहीं मिल पा रही है,और जनाबूझकर सरकार की छवि धूमिल की जा रही है|उन्होंने भेजे गए पत्र में सरकार के छवि को धूमिल करने में जुटे ऐसे लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है|

Translate »