लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार)
म्योरपुर ब्लॉक के मधुबन ग्राम सभा के खैरटिया गांव में सोमवार रात्रि 9 बजे किसान राजाराम पुत्र रोना उम्र 60 वर्ष के 2 बैल और 1 गाय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी,किसान राजाराम ने

बताया कि बीती रात में तेज गरज,चमक,आंधी तूफान के साथ बारिश हो रहा था कि अचानक तेज चमक के साथ गरजते ही मेरे 2 बैल और 1 गाय की मौत हो गयी,तथा मैं उसी बैल के सहारे अपने 4 बीघे खेतो की जुताई करता था,अब मैं पूरी तरह से असहाय हो गया हूं,मेरा गाय भी 1 महीने के अंदर में बच्चा भी देने वाली थी उसकी भी मौत हो गयी,इसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल सुददन सिंह को दे दी गयी है,मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान बर्फिलाल,ग्रामरोजगर सेवक रामबली सिंह,राजू, अशरफी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal