करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)- जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार शनिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिये नव नव सृजित ब्लॉक करमा के प्रांगण में

आयोजित कार्यशाला में सांय पहुँचे व कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस ब्लॉक का अपना खुद का छत न हो और मौसम भी विपरीत हो फिर भी आप लोगों की अप्रत्याशित भीड़ देख हमें बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार गांव की सरकार के पास चलकर आयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विचार है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानों को संबोधित करते हुये कहा कि गांव

की प्रगति के लिए सड़क, नाली , अस्पताल एवं समस्त प्रकार से विकास का प्रयास करें उस में सरकार भी आपका साथ देगी। उन्होंने कहा कि जबतक एक एक गांव का विकास नही होगा तब तक भारत का विकास नहीं होगा। उन्होंने आह्वान किया कि टीम भावना से गांव का विकास करें। उन्होंने कोविड 19 से बचाव के लिये टीकाकरण को प्राथमिकता पर रखने की बात कही। निगरानी समितियां गांव में होने वाली

संचारी रोगों की सूचना नजदीकी अस्पताल को उपलब्ध कराएं । प्रदेश की सरकार ने स्कूलों के कायाकल्प करने का काम किया है जिन स्कूलों का अभी तक कायाकल्प नहीं हो पाया है उनका भी कायाकल्प होगा। उन्होंने शतप्रतिशत गांव में टीकाकरण करने वाले गांव में विधायक निधि द्वारा विकास हेतु फंड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने विकास खंड कर्मा व कोन के भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जी से बातकर शीघ्र भवन निर्माण कराया जाएगा। उक्त मौके पर जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह ने शतप्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु

प्रधानों को आगे आने व गांव में फैले भ्रम को दूर कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की बात कहा। घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य ने मंत्री जी से ब्लॉक भवन निर्माण हेतु पहल करने की मांग रखी। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा सरकार की उपलब्धियों को रखा। सांसद पकौड़ी कोल ने मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण को सरकार की उपलब्धि बताया। खण्ड विकास अधिकारी
रमेश कुमार यादव ने नवसृजित विकास खण्ड करमा की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी ने किया। उक्त अवसर पर एडीएम योगेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal