पुलिस ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने को किया प्रेरित

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):शनिवार को प्रभारी निरक्षक देवतानंद सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में भृमण कर ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमाओं से सटे आदिवासी बाहुल्य इलाके रजमिलान,महुली,सिरसोती,लीलाडेंवा आदि गांवों के ग्रामीणों को समझाया कि कोरोना जैसी महामारी से बचना है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं वैक्सीन ही महामारी से बचाव है किसी तरह की अफवाहों में न पड़े जरुरत पड़ने पर पुलिस की मदद ले पुलिस आपकी सभी शंकाओ का अवश्य निराकरण करेगी साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को मास्क जरूर पहनने,बार बार हाथ धोने भीड़ से बचने की अपील भी की।

Translate »