गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) : जुलाई से विद्यालय खोलने की तैयारियां जोरों पर : राज्य सरकार की विशेष गाइडलाइन के तहत 1जुलाई से विद्यालय खोलने की तैयारियों के बाबत जय ज्योति इंटर
कॉलेज गुरमा के प्रधानाचार्य द्विजेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रशासनिक कार्यों के लिए विद्यालय एक जुलाई से खोल दिया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में व्यापक स्तर पर साफ़ सफ़ाई एवं सैनि टाइजेशन का कार्य
किया जा रहा है। विद्यालय खुलने के दौरान केवल शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे किन्तु अभिभावक एवं विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी कोरोना नियमों का पालन करते हुए ही उपस्थित होंगे तथा सम्बन्धित कक्षाओं के प्रवेश फॉर्म कार्यालय से प्रत्येक कार्यदिवस में पूर्वाह्न 11बजे से अपराह्न 2बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘ (21जून) के उपलक्ष्य में घर पर ही योग व्यायाम करने की अपील की है साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है।