भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री को ट्वीट कर दुद्धी तहसील की लाइट की समस्या से कराया अवगत

समर जायसवाल-

आपको बताते चले कि पिछले कुछ महीनों से दुद्धी तहसील मुख्यालय की बिजली बिल्कुल बेलगाम हो गई है क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती से अजीज आकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर ट्वीट कर के उत्तर प्रदेश जे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बिजली की समस्या से अवगत कराया,भाजपा दुद्धी मण्डल के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर के बताया की दुद्धी तहसील मुख्यालय की बिजली की व्यवस्था बेपटरी हो गई है,अगर क्षेत्र में हल्की फुल्की बारिश व हवा चलती है या बिजली गरजती है तो पूरे दिन व रात रात भर के लिये बिजली गायब हो जाती है सम्बंधित संविदा कर्मियों से जब इस विषय के बारे में पूछा जाता है या तो इंसुलेटर खराब होने के बारे में बताते है या फिर कहते कि जंगल के बीच से जो बिजली की तार आई है वो पेड़ो के बीच मे आ जाने से शार्ट शर्किट की वजह से लाइट काटना पड़ता है,वही भाजपा मण्डल दुद्धी के महामंत्री मनीष जायसवाल, ने कहा सम्बंधित अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही इस क्षेत्र के लोगो को यह समस्या झेलना पड़ रहा है अगर सम्बंधित अधिकारी बरसात शुरू होने से पहले पेड़ो की छटाई व तार इंसुलेटर की मरम्मत करा दिए रहते तो इतनी समस्या नही होती जबकि इस कार्य के लिये विभाग को अलग से राशि मुहैया कराई जाती है,आज इस समस्या की वजह से लगभग 100 गांव अंधेरे में रहने पर मजबूर रहते है ग्रामीण क्षेत्र में तो यह समस्या और भी गम्भीर है शहरी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था किसी तरह ठीक भी हो जाती है पर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बहाल होने में टाइम लगती है बरसात होने के कारण सांप बिछुवो का डर ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर रहते है ट्वीट के माध्यम से हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से कम से कम 3 महीने तक कोटे की दुकान से केरोसिन तेल(मिट्टी तेल),उपलब्ध कराने की भी मांग की है,वही भाजपा आईटी विभाग के भोलू जायसवाल,कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,कुमार कुंदन का कहना है कि हमने भी ट्विटर के माध्यम से कई बार इस समस्या को ऊर्जा मंत्री के सामने रखा पर उनके हेल्पलाइन नंबर के द्वारा फोन कर के बस समस्या पूछी जाती है पर समस्या का निदान नही किया जाता है,जबकि गांव में 18 से 20 घण्टे व शहरी क्षेत्र में 20 से 24 घण्टे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति दिए जाना सरकार की ओर से सुनिश्चित किया गया है!पर सरकार की मंशा के विपरीत जाकर बिजली विभाग के अधिकारी काम कर रहे है!

Translate »