बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करकच्छी में घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर अपने खेत में हल चलाते समय अचानक एक व्यक्ति अचेत हो गया जिसे देख तत्काल लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दिया जिसे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी लाया गया जिसे देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यदि लोगों की मानें तो वर्ष भर से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था लचर चल रही यहां स्थाई अधीक्षक की तैनाती न होने के कारण मनमाने तरीके से चिकित्साकर्मियों का आना-जाना होता है यहां

चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों ने बताया कि मृतक रामानंद पुत्र होतीलाल उम्र 35 वर्ष हल चलाते समय अचानक उल्टी आने के कारण वह अचेत हो गया। अस्पताल पहुंचने के बाद संविदा चिकित्सक डॉ.हेमलता मौजूद रहीं कुछ समय बाद डॉ. अजय यादव आए इसके अतिरिक्त यहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक की गैर मौजूदगी में चिकित्साकर्मियों की लापरवाही व चिकित्सकों का न आना सबसे बड़ी समस्या है अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में बैठते हैं बभनी का प्रभार होने के कारण केवल टेलीफोनिक वार्ता करते हैं जिनका आना महीने में भी नहीं होता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal