समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| न्यू दुद्धी फीडर से पिछले एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था बेपटरी होने से आक्रोशित लोंगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी के नेतृत्व में आज बुधवार की शाम तहसील तिराहे को जाम कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत विभाग की अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा जनाबूझकर लापरवाही कर नगरवासियों को उमस भरी गर्मी में बिलबिलाने के लिए छोड़ दिया जा रहा है|

विद्युत संबंधी कोई भी समस्या पर अधिकारी व कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते, देखते ही देखते मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगने लगी|हाइवे जाम लगने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर रहवासियों को समझाया व और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त की करवाये जाने के आश्वाशन पर लोग सड़क से हटे और यातायात बहाल हो सका| इस मौके पर धीरज जायसवाल ,श्यामबिहारी ,जीसान खां ,विनोद मिश्रा ,अब्दुल खालिद ,सभासद प्रतिनिधि सोनू खां ,अन्नू ,अमृत ,सोनू अग्रहरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal