बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने बाल मजदूरी पर बच्चों को किया शिक्षा के लिए जागरूक बाटी खाद्य सामाग्री

रूबी राज सिन्हा

लखनऊ।बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने बाल मजदूरी पर बच्चों को किया शिक्षा के लिए जागरूक बाटी खाद्य सामाग्री।
विश्व बाल मजदूरी निषेध दिवस पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने लखनऊ अलीगंज स्थित झुग्गी झोपड़ियों में बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक किया और बाल मजदूरी ना करने की सलाह दी ।
बच्चो मे खाद्य सामग्री वितरण की कोविड-19 में पिछले 2 सालों से हमेशा की तरह बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन झुग्गी झोपड़ियों में राशन दवाइयां और तमाम जरूरत की चीजें मुहैया करा रही है और 12 जून को समाज को जागरूक करने हेतु चाइल्ड लेबर डे अगेंस्ट बाल मजदूरी का पुरजोर विरोध करते हुए बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने अलीगंज के बच्चों को शिक्षा पर जागरूकता दी और खाने-पीने का सामान वितरण किया।
डॉक्टर रुबी सिन्हा के साथ इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा संगीता , एंजिल , निधि और रिची ,मोहिनी साथ में सहयोगी रूप में रहे।

Translate »