वैक्सीन लगवाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक हेतु मल्देवा में लगाई जनचौपाल

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत मल्देवा गांव में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करने को जनचौपाल लगाया | ग्रामीणों को समझाते हुए चिकित्साधीक्षक डॉ गिरधारी लाल यादव ने कहा कि आप भ्रम ना पाले ,कोरोना से बचाव हेतु एकमात्र कारगर उपाय वैक्सीनेशन है |नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने भी ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की अपील की|
कोविड जागरूकता जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत मल्देवा ( बराईडाड.) आगनबाड़ी ड़ी केन्द्र पर हुआ|
जनचौपाल में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी डॉ गिरधारी लाल , डॉ प्रकाशचंद्र जायसवाल , ग्राम पंचायत सचिव चांदनी गुप्ता, संध्या देवी आगनबाड़ी कार्यकर्ती , अनिता देवी (आशा) तारा देवी (समूह सखी )
अवधेश कुमार, छोटेलाल ,सीताराम सोनू जायसवाल, जमील अहमद, सहित गांव की तमाम महिला उपस्थित थी |

Translate »