झरियवां धाम 20 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या के महंत कमलनयन दास जी महाराज
प्रतिदिन हो रही रामकथा और रात्रि में रासलीला
प्रतिदिन चल रहे विशाल भंडारा में श्रद्धालु ग्रहण कर रहे प्रसाद
विजयगढ़ क्षेत्र में स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में चल रहा कार्यक्रम
फोटो: अयोध्या के महंत कमलनयन दास जी महाराज

सोनभद्र। विजयगढ़ क्षेत्र स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ के छठवें दिन सोमवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। 20 जनवरी को अयोध्या के महंत कमलनयन दास जी महाराज का आगमन होगा। जिनका भिखारी बाबा आरती, पूजन कर श्रद्धालुओं के साथ सम्मान करेंगे। इसके अलावा यज्ञ स्थल पर स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे। प्रतिदिन हो रही 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से महंत जी आहुति देंगे।जिससे वातावरण शुद्घ रहे। प्रतिदिन हो रही रामकथा, रात्रि में रासलीला के साथ ही चल रहे विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भिक्षुक भिखारी बाबा उर्फ जंगली दास उर्फ दीनबंधु उर्फ रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र विजयगढ़ स्थित ग्रामसभा केवटम के झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में चल रही नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ के छठवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जयकारे से समूचा यज्ञ पंडाल गुंजायमान रहा। प्रतिदिन रामकथा हो रही है। रात्रि में वृंदावन से आयी रासलीला मंडली के जरिए रासलीला तथा रोज विशाल भंडारा चल रहा है। अयोध्या के महंत कमलनयन दास जी महाराज का आगमन 20 जनवरी को हो रहा है। जिनका सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद मिलेगा।
भिखारी बाबा ने बताया कि झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में पहली बार विराट रूद्र महायज्ञ हो रही है। आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, योगेश तिवारी व कौशल तिवारी के जरिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कराई जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयगढ़ राजा चंद्र विक्रम पदम् शरण शाह हैं। भरत सिंह, अजय सिंह, चिंता मौर्य, किरन मोदनवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष भोला सिंह, मुख्य यजमान दिनेश सिंह मौर्य शामिल हैं। रामखेलावन, सत्यनारायण, बाबूलाल, रामसूरत, मुन्ना बाबा, मनोज केसरी, शंकर बाबा, परमानंद, शुभराम, उषा देवी, दीक्षा,राहुल सिंह आदि मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal