
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी घाटी से लेकर सलखन तक ओवर लोड वाहनों के जाम से जहां आम जनमानस परेशान हैं वहीं छोटी बड़ी वाहन यात्री समेत रोडवेज बस सहित जगह एम्बुलेंस भी जाम के दौरान परेशान हो रही हैं। ऐसा नहीं है कि ओवर लोड वाहनों की जाम कभी कभार देखने को मिलता है। यह सीलसीला इधर चार दिनों से देखना पड़ रहा है। जो जिला प्रशासन की ओर से ओवर लोड वाहनों पर अंकुश न लगने की खामियाजा आम यात्रियों समेत रोगियों को भी भुगतना पड़ रहा है। जिला प्रशासन वर्षों से चली आ रही ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लगाने में असफल रही है। चर्चाओं की मानें तो दिन के उजाले में ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लगा रहता है। लेकिन रात के अंधेरे में खनिज विभाग बैरियर कर्मचारियों के द्वारा लोकेशन देकर ओवर लोड वाहनों से सुविधा शुल्क लेकर छोड़ने का सिलसिला जारी है। जिसका खामियां आज भी जनमानस यात्री भुगत रहे हैं।
उक्त संबंध में जिला खान अधिकारी सोनभद्र मु0 महबूब ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर लगातार कार्रवाई चल रही है जिसके वजह से वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो जाते हैं हमारे टीम द्वारा जगह-जगह ओवरलोड वाहनों की जांच की जा रही है और कार्रवाई भी की जा रही है और आगे होती भी रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal