संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क /पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती मे चयनित होकर आये 200 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण आबंटन हुआ था, जिसके सापेक्ष मे दिनांक 03.11.2020 को 180 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा

प्रशिक्षण हेतु जनपद सोनभद्र मे आगमन कराया गया था जिसमे से 179 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण किया गया । आज दिनांक 28.05.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन, चुर्क, जनपद सोनभद्र मे इन रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा निर्धारित किया गया 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न होने के उपरांत 179 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया । प्रशिक्षण के

दौरान आईटीआई/पीटीआई द्वारा प्रशिक्षुओं को बाह्य एवं अन्तः विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया । सभी रिक्रूट आरक्षियों ने बहुत ही धैर्यपूर्वक एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। पुलिस विभाग का अच्छे व्यवहार, कुशल नेतृत्व व आधुनिक समाज की जरुरतों के अनुसार योग्य व तकनीक एवं नये-नये नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग मे दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री

अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दीक्षांत समारोह का मान प्रणाम किया गया । कोविड-19 संक्रमण के कारण इनका प्रशिक्षण कार्य चुनौती भरा था क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण से सभी रिक्रूट आरक्षियो का बचाव एवं उन्हे स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी, परन्तु उच्चाधिकारियो एवं शासन के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये सभी प्रशिक्षुओ ने स्वस्थ रहकर प्रशिक्षण पूर्ण किया । दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा उद्बोधन दिया गया, जिसमें निष्ठा व ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की भी आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी । साथ ही सभी आरक्षियो का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाये देते हुये कहा गया कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है । मुझे आशा है कि आप सभी गरीब, जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे । साथ ही यह भी कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अधिकारियो के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर निश्चय ही विजय पा लेंगे । इसके उपरान्त मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा समस्त आईटीआई/ पीटीआई तथा अन्तः एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
*प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्न प्रशिक्षुओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया*
* अंतः विषयों में सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रशिक्षु का नाम – रविनारायण मिश्र – 737/800*
* बाह्य विषयों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु का नाम – प्रियांशु त्रिपाठी – 482.2/600*
* साक्षात्कार विषय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु का नाम – उमंग – 85/100*
*आन्तरिक एवं बाह्य विषयों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु का विवरण*
* शुभम यादव – 1260.2/1500*
* प्रियांशु त्रिपाठी – 1260.2/1500*
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal