
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बरवाटोला में बालू की ट्रक ने तोड़ा बिजली का पोल।
बभनी। थाना क्षेत्र से कोरोनाकाल व पंचायत चुनाव में सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने बालू माफियाओं को हरी झंडी दे रखा है देश के इस विपदा की घड़ी में खननकर्ता भरपूर फायदा उठा रहे हैं इस बात से यह साबित होता है कि शायद देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी इन्हे ही मिली है इन बेचारों की न दिन में चैन न रात को नींद दोनों हराम हो चुकी है पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के चौपता घाट से सैकड़ों ट्रकों का आवागमन लगा हुआ है जिस बात को लेकर प्रशासन नजर अंदाज करने में लगी हुई है यहां तक कि रात में हर जगह पर जनता की सुरक्षा में पुलिस

की गाड़ी लगी होती है लेकिन माहौल देखकर ऐसा लगता है कि शायद प्रशासन भी इतनी ट्रकों में देखकर जनता की सुरक्षा भूलकर इनकी ही सुरक्षा करने में लगी होती है रातों में आगे या पीछे पुलिस की गाड़ी कुछ दूर तक दिखती है लगता है शायद इन्हें थाना क्षेत्र को पार कराने जा रही है। बता दें कि थाना क्षेत्र के महुअरिया मोड़ शीशटोला संपर्क मार्ग कितने प्रयासों के बाद बनाया जा सका है संपर्क मार्गों की क्षमता ओवरलोड परिवहन के लिए नहीं होती केवल छोटी-छोटी सवारी वाहनों के लिए बनाया जाता है क्षमता से अधिक भार वाले वाहनों के चलने से सड़कों को गड्ढों में तब्दील होने में देर नहीं लगेगी।
उपजिलाधिकारी दुद्धी
संपर्क करने पर उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों में बीस ट्रकें सीज की गई हैं वैसे भी उधर का क्षेत्र लंबा होने के कारण हमेशा आना-जाना नहीं हो पाता आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal