म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मेहनत अब रंग लाने लगी है प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल के अथक प्रयास से अब विकास विभाग भी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के कन्धे से कंधा मिला कर सफाई,सैनेटाइज कराने में रुचि दिखा रही है शनिवार को म्योरपुर सी.एच. सी के साथ सरकारी गल्ले की दुकान व सारोजनिक स्थानों की साफ सफाई और सेनेटाइज किया गया।इस दौरान अस्पताल के सभी कमरे और ऑफिस को सेनेटाइज करने के साथ परिसर और नलियों से गंदगी कचरा हटाया गया।
सहायक विकास अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि अभियान कल भी जारी रहेगा। शनिवर को उक्त सभी अस्पतालों में विशेष अभियान के तहद सफाई कर्मियों ने पूरे परिसर में झाड़ू लगाने के साथ नलियों और सोलर पंप हैण्डपम आदि स्थानों के पास सफाई किया। इसके अलावा किरबिल ग्राम पंचायत को भी ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के देख रेख में गांव के कॅरोना प्रभावित घरो के साथ स्कूल, पंचायत भवन ,सामुदायिक भवन आदि सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया गया। साथ ही ग्रामीणों को टीका
करण के लिए प्रेरित किया गया। एडीओ पंचायत ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे निचिंत होकर टीका लगवाए और कॅरोना महामारी से बचे ,कहा कि उससे कोई नुकसान नही है कुछ लोगो द्वारा अफवाह फैलाया गया है कि टीकाकरण के बाद मौत हो जाती है अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।