करमा-सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)- स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसियाँ ठकुराई खैरपुर गाँव का स्टेंडर पुत्र राजा पटेल ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण कर रहा था। बीते कुछ दिन पहले युवती ने करमा थाने मे तहरीर दी थी की हमारे साथ कई वर्षो से झांसा दे कर शोषण कर रहा था अब शादी हमसे न करके किसी और से कर रहा है सुचना पाते ही करमा पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गयी। मुखबिर की सुचना पर आज 21 मई को मुकदमा अपराध संख्या 48/2021धार376,504,506आईपीसी व 3 (2) 5एससी एक्ट थाना करमा से संबंधित नामित अभियुक्त स्टेन्डर पुत्र राजा पटेल को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। गिरप्तार करने वाली टीम एसएस आई विनोद कुमार यादव,एस आई रबिंदर,हे0 कंस्टेबल विजय शंकर राय,का0 सतनाम आदि लोग शामिल रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal