समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| अरब सागर से उठी चक्रवातीय तूफान से पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी भारी बरसात होने लगी है, नतीजन मई के माह के दूसरे पखवारे में क्षेत्र के लिए जीवनदायनी कनहर नदी की सिमटी धारा में जलस्तर बढ़ गया है , अमवार में नदी में बाढ़ का पानी 60- 70 प्रतिशत पाट पर बहने लगा है,जिससे सुख रही नदी से चिंतित तटवर्तीय इलाकों में रह रहे किसानों के चेहरें पर मुस्कान झलकने लगी है |
नदी में जल का स्तर अभी अमवार -कुदरी रपटे से कुछ मीटर नीचे है, लेकिन अगर ऐसे ही बरसात होती रही तो दो तीन दिनों में रपटा भी डूबने आशंका जताई जा रही है|कनहर नदी में जलस्तर में वृद्धि देखने को सैलानियों की भीड़ अमवार में डैम किनारे उमड़ने लगी है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal