नोडल व डीएम ने किया दुद्धी नगर पंचायत समेत ग्राम पंचायतों का दौरा,लिया कोविड जांच का हाल

समर जायसवाल-

कोविड को लेकर बनाई गई निगरानी समितियों से जाना गांव व नगर का हाल

ब्लड शुगर व हृदय मरीज को सप्ताह में दो बार जांच करने को दिए निर्देश, वैक्सीनेशन को किया प्रोत्साहित

दुद्धी / सोनभद्र| कोरोना महामारी के तृतीय लहर से पूर्व गांव गांव ,नगर नगर व सीएचसी केंद्रों पर महामारी से लड़ने के कारगर उपायों व जांच को लेकर तैयारियां ,निगरानी समितियां घर घर जाकर बीमार व संदिग्ध मरीज़ो की जांच कर रही है कि नहीं साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से धरातल पर हो रहा है की नहीं इसकी हकीकत जानने शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ( श्रमायुक्त) मोo मुस्तफा व डीएम अभिषेक सिंह ने आज दुद्धी नगर पंचायत समेत गांवों का दौरा किया|इस दौरान गांव व नगर पंचायत के निगरानी समितियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समिक्षा की गई साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए| अधिकारियों ने निगरानी समितियों को दायित्वोध कराते हुए ग्रामीण व नगरीय निकाय के लोगों को वैक्सीनेशन करवाये जाने के लिए जागरूक किये जाने का निर्देश दिया|
सर्वप्रथम रजखड़ पहुँचे नोडल व डीएम के अगुवाई में रजखड़ गांव पहुँची अधिकारियों की टीम ने रजखड़ पंचायत भवन पर गाँव की निगरानी समिति में शामिल आशा ,आंगनबाड़ी व एनम से गांव में घर घर जाकर किये जा रहे ऑक्सीजन लेबल व प्लस रेट की जांच नियमित किये जानेवका निर्देश दिया और लो ऑक्सीजन लेबल ,बुखार के लक्षण मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत क्रियाशील स्वास्थ्य कर्मियों की इसकी जानकारी दिया जाए जिससे उसका कोविड जांच हो सके ,इसके साथ ही गांव में ज्यादा ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने को प्रेरित करने को जोर दिया| इसके बाद नोडल व डीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहां संविदा चिकित्सक डॉ प्रकाशचंद्र जायसवाल से तैनात चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली ,श्री जायसवाल ने कहा कि यहां 5 चिकित्सक तैनात है जिसमें दो को कोविड है ,अधीक्षक की L2 में ड्यूटी है ,डॉ संजीव जिले पर गए है , नोडल ने जांच के बावत कहा कि स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर संदिग्ध लोगों की कोविड जांच करें ,औए पॉजिटिव मरीज़ो की कांटेक्ट ट्रैसिंग करें , 45 वर्ष से ऊपर के लोग वैक्सीनेशन कराएं इसके लिए प्रेरित किया जाए| अंत मे स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 5 पहुँचे नोडल ने वार्ड 5 में घर घर जाकर लोगों की जांच कर रही निगरानी समिति में शामिल आंगनबाड़ी बीना देवी से जानकारी ली ,आंगनबाड़ी ने बताया कि वार्ड में 150 घर है जिसमें 27 परिवारों के प्रत्येक सदस्यों की ऑक्सीजन लेबल ,पल्स रेट व बुखार की जांच की गई ,वार्ड में 3 दिनों में जांच पूरी कर ली जाएगी,जिस पर डीएम ने कहा कि शुगर व हार्ट के मरीज़ो का सप्ताह में दो बार नियमित जांच किया जाना है और ऑक्सीजन लेबल कम होने या बुखार होने की दशा में ऐसे मरीज़ो को चिन्हित कर इनकी सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को दे जिससे समय रहते उनकी जांच हो उपचार चल सके|इस दौरान डीएम ने सभासद सुधीर अग्रहरी से वैक्सीन लगवाने के बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी वैक्सीन नहीं लगवाई है जिस पर डीएम ने कहा कि आप वैक्सीन लगवाए और 45 साल से ऊपर के लोगों वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें|साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए ,लक्षण वाले व्यक्तियों की चेकिंग और दवाई देने तथा बुजुर्गों 60 साल से उम्र के लोगों का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए| इज़के बाद 12 बजे अधिकारियों की टीम 12 बजे जिले को रवाना हुई, इस दौरान सीएमओ डॉ नेम सिंह , उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ,तहसीलदार विकास पांडेय , बीडीओ अनिल कुमार वर्मा ,एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा , ईओ भारत सिंह ,सीओ राम आशीष यादव,प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मौजूद रहें|

Translate »