तेज आंधी तूफान ,बारिश के साथ बिजली चमकने से सहमे लोग

ओम प्रकाश रावत ( विंढमगंज सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र
तेज आँधी तूफान सहित पानी से कई गिरे पेड़ सहित पोल तार तूफान ने मचाया क्षेत्र में कोहराम,आज लगभग 5 बजे से तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से सड़क व खेतों में पानी पानी हो गई, जबकि तेज आंधी तूफान से कई पेड़ों की टहनियां टूट गई। अचानक हुई तेज बारिश से अधिकांश कच्चे सिटे वाले मकानों से पानी टपकने के कारण ग्रामवासियों को परेशान होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश से मौसम में बदलाव आ गई है।

क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस समय बारिश की उम्मीद नहीं थी। कई खेतों में किसानों ने मवेशियों के लिए भूसे का भंडारण किया था। बारिश होने से भूसा खराब होने का डर बना हुआ है। पॉलीथिन व तिरपाल की मदद से उसे ढक कर बचाए जाने का प्रयास किया फिर भी नाकाम रही तेज हवा और गर्जन से लोग सहमे थे।
मौसम विभाग द्वारा जानकारी मिलने पर पता चला 19-20 मई तक मौसम खराब रहेगा आंधी तूफान बारिश की आशंका जताई जा रही हैं।

Translate »