
सोनभद्र।थाना दुद्धी, विण्ढ़मगंज एवं पन्नूगंज पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों मे की गयी सघन कॉम्बिंग।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से समन्वय स्थापित रखने/सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग किया जाता है । इसी क्रम मे आज दिनांक 16.05.2021 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा ग्राम गोहड़ा व भिसुर में, थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा ग्राम धरतीडोलवा व बड़खोहरा में एवं थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा ग्राम गुल्लीडाड़ व पनिकप में स्थानीय पुलिस बल एवं पीएसी बल के साथ मिलकर सघन कॉम्बिंग की गयी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal