छोटे से विवाद ने बुझा दिया एक परिवार का चिराग

समर जायसवाल-

पिता ने 5 लोगों के खिलाफ दिया हत्या का नामजद तहरीर

पुलिस ने दर्ज किया 5 लोगों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र का मुकदमा

दुद्धी- कोतवाली क्षेत्र के जाबर शाहपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया जिसमें एक छोटे से विवाद ने एक परिवार के चिराग हमेशा हमेशा के लिए बुझा दिया घटना के बाबत बताया गया कि धीरज जायसवाल उम्र 24 वर्ष पुत्र कुंज बिहारी निवासी जाबर शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे अपने घर से गांव में ही हो रहे विवाह समारोह में शरीक होने जा था। इसी बीच ग्राम जाबर शाहपुर स्थित एक किराना दुकान से धीरज एक सिगरेट ले कर जाने लगा।इस दौरान गांव का ही निवासी छोटू पुत्र मुन्नालाल वहाँ पहुच गया दोनों में कुछ पुरानी बात को लेकर विवाद होने लगा देखते ही देखते यह विवाद काफी बढ़ गया।वही पर खड़े कुछ लोग दोनों के झगड़ों का लुफ्त उठा रहे थे।उन लोगो द्वारा उस झगड़े को छुड़ाने का प्रयास तक नही किया गया।जब धीरज बुरी तरह घायल हो गया तो मौजूद लोग उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले आए। जब डॉक्टरों ने धीरज को देखा तो उसे मृत घोषित कर दिया।इसके उपरांत डॉक्टरों ने मेमो के माध्यम से कोतवाली दुद्धी को सूचना दिया जिस पर पुलिस अस्पताल में पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान धीरज के परिजन को जैसे घटना के बारे में पता चला वह तत्काल वहां पहुंच गए और धीरज को मृत अवस्था देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे। वही धीरज के पिता कुंज बिहारी ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में दिया।दुद्धी कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पिता कुंज बिहारी ने जो तहरीर दिया है उस तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 लोगो के विरुद्ध हत्या और हत्या के षड्यंत्र का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।वहीं दूसरी तरफ जाबर ग्राम में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है कुछ लोग इसे रंजिस को लेकर हत्या बता रहे हैं। तो कुछ लोग इस हत्या को मामूली विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।कारण चाहे जो भी हो पर यह तो जरूर है कि अगर वहां पर मौजूद लोगो द्वारा इस झगड़े को मानवीय संवेदना को देखते हुए छुड़ाने का प्रयास किए होते तो शायद इस छोटे से विवाद ने एक बसे बसाए घर के इकलौते चिराग को बुझने से बचाया जा सकता था। फिलहाल आरोपी अभी तक पुलिस के पहुंचे से दूर है आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही मामला पर से पर्दा उठ सकेगा की आखिर यह हत्या क्यो हुआ

Translate »