सिरसोती में एनटीपीसी का लगा बैरिकेटिंग हुआ क्षतिग्रस्त , दुर्घटना की आशंका बढ़ी

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) शासन , प्रशासन , और एनटीपीसी प्रबन्धन चाहे जितना जुगत कर लें लेकिन ओवरलोड ट्रक चालक अपने जुगाड़ में सब फेल करते हुए बैरिकेटिंग तक को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताते चलें कि मध्यप्रदेश से बीजपुर के रास्ते ओवरलोड बालू संचालन से दर्जनों पुल और सड़क के जर्जर होने पर एक साल पहले सिरसोती स्थिति रेलवे पुल के पास लोहे के एंगल लगा कर बड़ी और ओवरलोड ट्रकों के आवागमन को एनटीपीसी प्रबन्धन ने बन्द कर दिया था। प्रबधन का कहना था कि अगर इसी तरह ओवरलोड वाहन चलते रहे तो एनटीपीसी का निजी पुल और सड़क बर्बाद हो जायेगें। ऐसी स्थिति में अगर एक भी पुल टूटा तो बिजली उत्पादन पर असर पड़ सकता है। गौरतलब हो कि प्रबन्धन द्वारा सिरसोती में बनाए गए बैरिकेटिंग को पिछले तीन दिनों के अंदर ट्रक चालकों ने धक्का मार मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है । बैरिकेटिंग टूट कर लटकने की स्थिति में उस रास्ते से आने जाने वाली छोटी और दुपहिया वाहनों के अलावा पैदल चलने वालों के लिए क्षतिग्रस्त एंगल खतरा बना हुआ है। प्रबन्धन मामले का संज्ञान लेकर क्षतिग्रस्त बैरिकेटिंग को मरम्मत कराए अन्यथा बड़ी घटना घट सकती है।

Translate »