
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर रेणुकूट मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक बृद्ध की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक UP65 FT 9597 जिसका चालक लालबहादुर यादव पुत्र रामा यादव निवासी फूलपुर वाराणसी ग्राम सभा इंजानी मे सड़क पर चल रहे कमल बियार पुत्र नेते बियार 60 वर्ष निवासी चपकी थाना बभनी को पीछे से धक्का मार दिया जिसमें कमल बुरी तरह से घायल हो गया सूचना पर पहुंची 112 नम्बर ने उसे तत्काल एनटीपीसी रिहन्द के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई। बीजपुर पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाकर और ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जूट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal