
कोन। कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को लेकर शहर समेत ग्रामीण भी परेशान है। जिसके रोकथाम व संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए शासन द्वारा तमाम योजनाएं कोरोना कर्फ्यू ,समेत तेजी से वैक्सीनेशन करा रही है परन्तु आपेक्षित संख्या से कम वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को कोन क्षेत्र मे उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चंद के नेतृत्व मे खण्ड विकास अधिकारी ए.के जौहरी, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप, अरविंद यादव लेखपाल की टीम ने क्षेत्र के रामगढ़, खेमपुर कोन,खेतकटवा, कचनरवा समेत आधे दर्जन गांव मे जनचौपाल लगाकर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को जागरूक किये इस दौरान उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाशचंद्र ने ग्रामीण जनता को जागरूक करते हुये कहा कि सभी 45 वर्ष के उपर के लोग हरहाल मे स्वास्थ्य केंद्र कोन पहुंच कर कोविड का वैक्सीन लगवा ले ताकि कोरोना जैसे महामारी से जल्द निजात मिल सके इसके अलावा सभी लोग फेस मास्क व दो गज दूरी का पालन करते हुये ही यदि बहुत आवश्यक हो तो ही बाहर निकले।शासन द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू का पूणतया पालन करे ताकि अपना व अपने परिवार को संक्रमण से बचा सके। खण्ड विकास अधिकारी ने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुये कहा कि कोविड का वैक्सीन प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र कोन मे लगाया जा रहा है जिसका फायदा जरूर ले।जल्द ही 18 से 44 वर्ष के भी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगी, वैक्सीन पूणतया सुरक्षित है अफवाहों पर ध्यान न दे वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित रहें। शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने को लेकर एसडीएम ने सरकारी अमला लेखपाल, ग्राम सचिव, प्रधान समेत सभी को गांवों मे जागरूक कर वैक्सीन प्रतिशत बढाने का निर्देश दिये।साथ मे स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत विकास खण्ड के कर्मचारी साथ रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal