
चोपन।थाना चोपन अंतर्गत बस स्टैंड के पीछे 4 दिन से लगभग 70 वर्षीय विक्षिप्त वृद्ध महिला भटक कर आकर रह रही थी। जो अपना घर पता सही से नही बता पा रही थी गुरुवार की शाम चोपन गाँव जाते समय समाजसेवी सावित्री देवी की नजर इस महिला पर पड़ी तत्काल मौके पर रुक इस महिला से बात करने पर अपना घर पता नही बता पा रही थी रो रो कर घर छोड़ने के लिये आग्रह कर रही थी इस महिला की संक्षिप्त जानकारी हेतु कुछ लोगों फ़ोटो भेज पता करने का प्रयास किया गया कुछ समय में लोगों से संपर्क कर इस महिला की पहचान कन्हौरा निवासी पुरनी के नाम से हुवा उसके बाद इस मामले की जानकारी मदद हेतु सोनभद्र पुलिस के ट्विटर पर दिया गया प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन तिवारी को उचित सहयोग हेतु निर्देशित किया गया। 10 मिनट के अंदर डायल 112 पहुच गयी और इनके परिजनों से संपर्क साधने के प्रयास जारी किया गया ग्राम प्रधान के निर्देश पर महिला के पुत्र से लगभग 1 घंटे में बात हुवा साधन उपलब्ध न हो पाने की दशा में आने में असमर्थ थे तब प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर ग्राम प्रधान ने एक ऑटो भेजा वाहन संख्या यूपी 64 ए टी 5923 पर महिला को बैठा कर घर कन्हौरा के लिये भेजा गया जो सकुशल अपने घर को पहुच हुयी।सावित्री देवी ने कहा चोपन प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी व डायल 100 पुलिस के भागीरथी प्रयास से वृद्ध महिला को घर पहुचाने में सफलता प्राप्त हुवा कोविड-19 महामारी में लगातार पुलिस द्वारा हर स्तर पर लोगों का सहयोग किया जा रहा है और लोगों से आग्रह किया जा रहा हैं कोविड-19 महामारी में शासन द्वारा जारी नियम का पालन करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal