शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक किया।

शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक किया। मिथिलेश मिश्रा ने कोविड नियमो का पालन करते हुये ईद का पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज घरो में अदा की जाये। उन्होने पीस कमेटी की बैठक मे कहा कि 17 मइ सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू व लाकडाउन लगाया गया है। उन्होने मौजूद लोगो से बेवजह घर से बाहर न निकलने और अपने परिजनो व पड़ोसियो को भी इसके प्रति प्रेरित करने की अपील की। उन्होने ईद पर्व पर मस्जिदो के बजाय घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की। उन्होने कहा कि हमेशा मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाये रखे। इसके साथ ही सभी से अपील की कि बिना किसी काम के बाजार ना आये। अगर जरूरत पड़ी तो बाजार आते समय मास्क का प्रयोग करे ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। इस अवसर पे एसएसआइ संतोष यादव,हेड कांस्टेबल सुरेश यादव सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Translate »