सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- वर्तमान परिवेश में कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव हेतु सरकार आम नागरिकों के सुरक्षा हेतु वैक्सीन पैंतालिस वर्ष के ऊपर आयु वालों को लगवाया जा रहा है सरकार का लगातार
प्रयास है कि आम जनमानस टीका लगवाकर अपना बचाव करें जिससे लोग रोग के प्रभाव से बच सके।इसी अभियान के तहत शाहगंज क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव के निवासी जनार्दन प्रसाद पाण्डेय व राम मली देवी द्वारा बहुत ही उत्साह से स्वास्थ्य केंद्र पर
जाकर अपना पहला खुराक कोविड-19 का टीकाकरण कराकर सरकार के अभियान का हिस्सा बने,और टीकाकरण कराकर स्वस्थ हैं। जनार्दन प्रसाद पाण्डेय व राममली देवी दोनों लोग 75 वर्ष के लगभग है ये दोनों लोग अति विशिष्ट नागरिक अपने सफल टीकाकरण के बाद आम जनमानस से अपील किया है कि सभी लोग अविलंब टीकाकरण कराकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं और निर्भीक होकर टीकाकरण कराएं और सरकारी नियमों का पालन करते हुए घर पर रहें सुरक्षित रहे व मास्क दो गज की दूरी व सफाई आदि का पालन करते रहे।