अबैध खनन पर कार्यवाही करते हुये थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा बालू  लदे दो ट्रैक्टर मय ट्राली के साथ सीज कर 2 व्यक्तियों पर विधिक कार्यवाही के लिये भेजा।

सोनभद्र।अबैध खनन पर कार्यवाही करते हुये थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा बालू लदे दो ट्रैक्टर मय ट्राली के साथ सीज कर 2 व्यक्तियों पर विधिक कार्यवाही के लिये भेजा।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अवैध खनन/परिवहन माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखविर की सूचना पर थाना विण्ढ़मगंज पुलिस टीम द्वारा ग्राम औराडन्डी कनहर नदी के किनारे से अवैध खनन/परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर मय ट्राली सहित बालू को पकड़कर ट्रैक्टर चालक का नाम पता पूछा गया तो *महिंद्रा 275 डी0आई0 रंग-लाल के चालक ने अपना नाम रमेश कुमार चेरो पुत्र मोती चंद्र निवासी कचनरवा थाना कोन जनपद सोनभद्र तथा दूसरा ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डी0आई0 रंग-लाल के चालक ने अपना नाम राजकुमार चेरो पुत्र अमृतलाल चेरो निवासी कचनरवा थाना कोन, सोनभद्र* बताया। मौके पर अवैध खनन करके बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों व उनके चालकों को कब्जे में लेकर थाने लाकर दाखिल किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु खनन सर्वेक्षक एस0के0 पाल को जरिए दूरभाष अवगत कराते हुए उच्च अधिकारीगण को अवगत कराया गया। जिस के क्रम में खान निरीक्षक श्री जी0के0 दत्ता द्वारा उपस्थित थाना आकर अवैध खनन कर्त्ताओं के विरुद्ध तहरीर दिया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 50/2021 धारा-379,411 भादवि, 3/57/7 उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं।

Translate »