उर्जाचल ऑक्ससीज बैंक बुजुर्गों को वैक्सीनेशन लेने के लिए निःशुक पहुचायेगी अस्पताल-पंकज मिश्रा

कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचना
देते हुए पंकज मिश्रा ने लोगो से अपील की है -कृपया जिन लोगों प्रथम व द्वितीय कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगनी है। ऐसे व्यक्ति अविलम्ब अनपरा तापीय परियोजना या जिला संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज अनपरा के अस्पताल पर पहुंचे व vaccination करवाएं । ऊर्जांचल में वैक्सीनेशन लक्ष्य से काफी पीछे हैं।। कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर ले जो भी 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोग हैं प्रथम व दूसरी डोज के वैक्सीनेशन के लिए अविलंब अनपरा तापीय परियोजना या जिला संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज अनपरा के अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाएं।। कृपया अपने घर के बुर्जुग व्यक्तियों को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वैक्सीनेशन सेण्टर तक लाये व वैक्सीनेशन करवाये। वैक्सीनेशन करवाने के लिये बुर्जुग व्यक्ति वैक्सीनेशन सेण्टर तक जाने में असुविधा हो रही है तो ऊर्जान्चल आक्सीजन बैंक की ओर से वाहन सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।
कृपया वाहन सुविधा के लिये सर्म्पक करें-पंकज मिश्रा-9839298409, वीके सिंह-9415115068

Translate »