विंढमगंज इंडियन बैंक के कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से बैंक में लगा ताला, ग्राहक परेशान

ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडी ग्राम स्थित इंडियन बैंक के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंडियन बैंक की बिण्ढमगंज शाखा में कोरोना से संक्रमित होने से बैंक बंद बीते दिनों समस्त बैंक कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। तीनों ही इंडियन बैंक के कर्मचारी हैं। जिसके कारण बैंक बंद कर दिया गया है
बैंक बंद होने से शादी सीजन में बढ़ी परेशानी अब शादी सीजन चल रहा है। ऐसे में जिन घरों में शादी है, उन्हें अत्यधिक कैश की जरूरत पड़ रही है। एटीएम एक है वो भी बंद नकदी निकाली कहा से जा सकती है। ऐसे में नकदी के लिए उपभोक्ता बैंकों के चक्कर लगा रहे है। कोरोना संक्रमण के कारण बैंक बंद होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। इंडियन बैंक में ज्यादातर दुकानदारों, व्यापारियों, वेतन, पेंशन धारकों के भी खाते हैं। जिस कारण ये सभी अब परेशान हैं।

Translate »