
शक्तिनगर/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन मे आज शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने मय हमराही फुट मार्च कर लोगो से कहा करोना संक्रमण रोकने मे पुलिस की मदद करे,मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाये रखे। इसके साथ ही सभी से अपील की कि बिना किसी काम के बाजार ना आये। अगर जरूरत पड़ी तो बाजार आते समय मास्क का प्रयोग करे ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। मिथिलेश मिश्र ने निर्देश जारी करते हुये कहा कि यदि कोई दुकानदार ज्यादा रेट की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि एमआरपी से अधिक मूल्य लेना गैर कानूनी है और ऐसा करने वाले पर दंडात्मक कार्यवाही किया जायेगा। उन्होने लोगों से कहा अगर क्षेत्र में कही एमआरपी से अधिक कोई दुकानदार लेता है तो तुरंत इसकी सूचना शक्तिनगर पुलिस को दे तुरंत कार्यवाही की जायेगी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal