कोरोना महामारी के विरुध्द जंग में ऊर्जान्चल आक्सीजन बैंक ने झोंकी पूरी ताकत।

• कोरोना महामारी के विरुध्द जंग में ऊर्जान्चल बना देश-प्रदेश में माडल।
• ऊर्जान्चल आक्सीजन बैंक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिये उपलब्ध करा रहा निःशुल्क आक्सीजन रेग्युलेटर, आक्सीजन मास्क व एम्बुलेन्स सेवाएं।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण चहुंओर जहां आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन रेगुलेटर आदि आवश्यक संसाधनो को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वही उत्तर प्रदेश के जनपदः-सोनभद्र मे कोविड-19 संक्रमित मरीजो को उपचार हेतु आवश्यक आक्सीजन रेगुलेटर व आक्सीजन की सुविधा के साथ एम्बुलेन्स उर्जान्चल आक्सीजन बैंक निःशुल्क उपलब्ध करा रही है जिससे ऊर्जान्चल देश व प्रदेश मे कोविड के विरुद्ध जंग मे माडल बन गया है।
जहां एक तरफ जिलाधिकारी-सोनभद्र व उपजिलाधिकारी-दुध्दी ने कोविड-19 के बढते संक्रमण के मद्देनजर आठ वर्षो से बन्द पडे जनपदः-सोनभद्र के अनपरा-करहिया स्थित निजी आक्सीजन प्लान्ट को चौबीस घण्टे निर्बाध विद्युत आपुर्ति दिलवाकर व वर्षो बन्द पडे होने के कारण खराब हो चुके कल-पुर्जो को बदलवाकर अत्यधिक कम दिन मे सुचारु करवाया तथा दो मई से आक्सीजन प्लान्ट से आक्सीजन सिलेण्डर की रिफिलिंग प्रारम्भ है तथा चौबीस घण्टे मे प्लान्ट से लगभग 300 आक्सीजन सिलेण्डरो की रिफिलिंग होती है वहीं दूसरी तरफ अनपरा में ही ऊर्जान्चल आक्सीजन बैंक ने 24 घण्टा कार्य करने वाली कण्ट्रोल रुम बनाकर कोविड-19 संक्रमितों के लिये आवश्यक आक्सीजन रेगुलेटर व आक्सीजन मास्क की सुविधा के साथ आक्सीजन युक्त एम्बुलेन्स निःशुल्क उपलब्ध करा रही है जिससे कोविड-19 संक्रमितो व उनके परिजनो को बड़ी राहत मिल रही है जहां कोविड-19 संक्रमितो के इलाज के लिये उनके सम्बन्धी आक्सीजन, आक्सीजन रेग्युलेटर, आक्सीजन मास्क तथा एम्बुलेन्स ढूढंने के लिये परेशान रहते थे वहीं अनपरा में एकसाथ सारी सुविधाएं हो जाने से कोरोना महामारी के दौर में लोगों को बड़ी राहत मिली है।
उर्जांचल आक्सीजन बैंक के संयोजक पंकज मिश्रा व इं. वी.के. सिंह ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक लोगो के सहयोग से संचालित है तथा कुशल कारीगरो के माध्यम से उन्होने अनपरा मे ही कोविड-19 संक्रमितों को आक्सीजन दिये जाने हेतु आवश्यक रेगुलेटर तैयार करवाये है जिसकी निर्माण लागत बाजार मे मिल रहे रेगुलेटरो से लगभग पचास प्रतिशत कम है। उनकी संस्था का बकायदा एक कन्ट्रोल रुम है जहां संस्था के पदाधिकारी अपने मोबाईल नम्बरो पर आने वाले कोविड-19 संक्रमित मरीजो के परिजनो के काल रिसीव कर उन्हे ससमय निःशुल्क रेगुलेटर व आक्सीजन मास्क उपलब्ध कराते है साथ ही साथ आवश्यकता होने पर निःशुल्क एम्बुलेन्स जिसमें आक्सीजन की व्यवस्था है भी उपलब्ध करायी जा रही है।
अभी तक उन्होने बताया कि अनपरा, ओबरा, राबर्टसगंज समेत उनकी संस्था द्वारा सिंगरौली मध्य प्रदेश व वाराणसी, आजमगढ आदि अन्य जनपदो मे भी कोविड-19 संक्रमितो को निःशुल्क रेगुलेटर व आक्सीजन मास्क उपलब्ध कराये गये है। इस पूरी मुहीम में मुख्य रुप से अनुपम जायसवाल, अंकुश दुबे, हरिनाथ, जनेश्वर दुबे, कुलदीप सिंह, विशाल बोरा आदि लोग पूरी तनमयता से लगे हैं।

Translate »