*नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान समेत 5 गिरफ्तार
कोन/सोनभद्र-स्थानीय कोन थाना अंतर्गत बरवाखाड़ गाँव में प्रधानी के चुनाव में जीतने के बाद विजेता प्रधान रुकमुद्दीन द्वारा अपने समर्थकों को दावत देने के लिए गोवंश बछड़े का हत्या कराया गया था।जानकारी के अनुसार बरवाखाड़ पहाड़ी के समीप मु.अकरम के घर में गुरुवार के रात्रि में बछड़े को जबह कर उसके गोश्त का दावत खिलाये जाने की तैयारी चल रही थी कि इसकी जानकारी गाँव के हिन्दू धर्मावलम्बियों को हुई तो इसकी सूचना तत्काल कोन थाने को दी गयी।सूचना पर पहुंचे कोन पुलिस सुनील दीक्षित,राजेश कुमार ने मौके से मु.अकरम समेत उनके तीन सहयोगियों को हिरासत में ले लिया।
मौके से गोमांश व काटने वाले हथियार को भी बरामद कर लिया।शुक्रवार के सुबह घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल समेत तमाम हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग कोन थाने पर पहुंच कर गोहत्या करवाने वाले नवनिर्वाचित प्रधान को भी गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।मामले की गम्भीरता को देखते हुए ओबरा सीओ भास्कर वर्मा भी मौके पर पहुंचे।लोगों के दबाव के बीच नवनिर्वाचित प्रधान रुकमुद्दीन पुत्र मुकद्दस अली को भी गिरफ्तार कर लिया गया,इसके अलावा अकरम अली पुत्र जमालुद्दीन,साहेब जान अली पुत्र दाऊद अली,नजमुल हसन पुत्र मु.इसराइल,रहीश मोहम्मद पुत्र परी मुहम्मद सभी निवासी बरवाखाड़ थाना कोन के ऊपर गोवध निवारण अधिनियम 3/5A ,5B/8 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।