गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जनपद सोनभद्र के कारागार अधीक्षक की इन दिनों कोरोनावायरस के महामारी की विकट घड़ी में गरीब निरिह बंदियों के बीमार घरवालों को नि शुल्क दवा इलाज कराने की नई पहल इन दिनों आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोरोनावायरस के महामारी चारों तरफ कोहराम
मचाया है।ऐसी परिस्थिति में जनमानस में राहत पहुंचाने के लिए आस-पास के इलाकों में निशुल्क माक्स वितरण के साथ जानकारी आने पर हर स्तर से गरीबों की मदद की जाती है। इन दिनों कारागार में निरुद्ध ऐसे बंदियों से मिल कर तथा पता लगाकर
उनके घर पर कोई बुजुर्ग अन्य महिला पुरुष बीमार है और उसका कोई इलाज कराने वाला कोई नहीं है उस हालत में बन्दी के परिजन से फोन पर स्वयं बात कर के आश्वासन देते हुए मदत का पुरा भरोसा दिलाते हैं।साथ ही जेल के डाक्टर से उस बन्दी के बीमार परिजनों से बात कराकर तथा बीमारी पुछकर उसकी दवा जेल सिपाही से उसके घर तक भेजवाया जा रहा है और साथ में डाक्टर का फोन नंबर भी देते हैं ताकि वह आगे भी कोई भी समस्या आने पर बात कर सकें।जो आज कल आस-पास के क्षेत्रों में जिला कारागार चर्चा का विषय बना हुआ है।