समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुद्धी ब्लॉक के 58 ग्राम पंचायतों के 217 बूथों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई,कहीं हल्की नोक झोंक तो कही शांति पूर्ण ढंग से लोकतंत्र के पर्व पर मतदान पूरे उत्साह के साथ चला|ब्लॉक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रिकार्ड मत पड़े जो लगभग 80% प्रतिशत रही|
सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही विभिन्न बूथों पर मतदाता उमड़ पड़े 9 बजे तक सभी बूथों के औसत मतदान प्रतिशत 14 % रहीं ,इसके बाद जैसे जैसे धूप चढ़ा वैसे वैसे मतदाताओं का उत्साह चढ़ते चढ़ा 11 बजे तक सभी बूथों पर औसत 28.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था|दोपहर के धूप सिर चढ़ते ही मतदाताओं की भीड़ छटने लगी लेकिन उत्साह कही से कम नहीं हुआ और 1 बजे दोपहर तक मतदान 43.25 प्रतिशत रही|दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक मतदाताओं का बूथों तक आना थोड़ा कम हुआ और 3 बजे तक कुछ प्रतिशत बढ़ते हुए मतदान 53.5 % प्रतिशत तक बढ़ा| और तीन बजे के बाद मौसम जैसे ही मेहरबान हुआ और धूप छटा तो सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ पुनः उमड़ पड़ी ,शाम 5 बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत हो गया ,जबकि क्षेत्र के कई बूथों पर लाइन चपी हुई थी|शाम 6 बजे के बाद भी अमवार ,बघाडू , नगवां डूमरडीहा,मुड़ीसेमर,जोरुखाड़ में मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी| शाम 7 बजे तक जोनल अधिकारियों ने 80 % मतदान की संभावना जताई |
बता दे कि ब्लॉक क्षेत्र के कुल 58 ग्राम पंचायतों में 1,25994 मतदाताओं का नाम सूची में था जिसमें लगभग 80% लगभग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया| खबर लिखे जाने तक एक्युरेट वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा नहीं मिल सका|क्योंकि शाम 7 बजे तक मतदाता बूथों पर लाइन में लगे हुए थे|
दुद्धी में मतदाताओं का उत्साह कोरोना पर भारी पड़ा ,सभी बूथों पर जमकर भीड़ उमड़ी ,इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गयी |