पिंडारी गाँव मे आचार संहिता उलंघन में आठ पर मुकदमा दर्ज

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में थानाक्षेत्र के ग्राम सभा पिण्डारी में चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान व उसके सात अन्य सहयोगियों पर रविवार को 171 ज व आई पी सी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम सभा पिण्डारी में प्रधान पद के प्रत्याशी राम किशुन पुत्र राम बिचार रविवार को चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते हुए अपने साथ उसी ग्राम सभा के निवासी राम बिचार पुत्र सोमारू,महेंद्र कुमार पुत्र रूपचंद,रूप प्रसाद पुत्र राम बिचार, विकाश पुत्र दयाशंकर,शंभूनाथ पुत्र छोटेलाल,मेघनाथ पुत्र सरजू राम व विनोद कुमार पुत्र रमाशंकर के साथ एक जुट होकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। साथ ही साथ दल बल के बूते मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव भी बना रहे थे। पुलिस की करवाई से क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति बनी है।

Translate »