सार्वजनिक और सरकारी भवनों पर पोस्टर चिपकाने पर हुई कार्यवाही
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ड़डीहरा के प्रधान प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशीयो के विरुद्ध सोमवार को म्योरपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उलंघन के आरोप में आई पी सी की धारा 171जे के तहद मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि चेतावनी के बाद भी ड़डीहरा की प्रधान प्रत्याशी संध्या और जाम पानी निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्री राम ने सरकारी भवनों पर प्रचार सम्बन्धी पोस्टर चिपकाया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कराया है।प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने क्षेत्र के सभी प्रत्यशियो को चेतावनी दी है कि सभी लोग चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमो का पॉलन करे ।किसी ने नियमो का उलंघन किया या चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की तो उसे जेल भेजा जाएगा। बताते चले कि रविवार को भी दो जिला पंचायत सदस्य प्रत्यशियो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वाहजुद की लोग सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाने से बाज नही आ रहे है।जिसे लेकर पुलिस शख्त हो रही है