वन विभाग क्षेत्र फासिल्स पार्क के समीप के खड्डे विद्युत पोल किया धराशाई।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन नवनिर्माण विद्युत सबस्टेशन जहां मकैनिकल सामानों के अभाव में अवरुद्ध पड़ा था वहीं

इसी सप्ताह में गुरमा वन रेन्ज के विभागीय कर्मचारियों ने फासिल्स पार्क के समीप लगे सभी विधुत पोल को गिरा दिया।जब कि इस विधुत सब स्टेशन को अप्रैल माह 2021 तक चालु कराने का विभाग द्वारा लक्ष्य रखा गया था। जो कार्य के अन्तिम पड़ाव पर इस कार्य में वन विभाग रोड़ा डालकर गुरमा विधुत फीटर के उपभोक्ताओं की और अधिक समस्या उत्पन्न हो गई है। उक्त सम्बन्ध में वन विभाग विभागीय अधिकारियों से सेल फोन से बात करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो सकी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal