
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जान जोखिम में डालकर लोग करेंगे चुनावी ड्यूटी और मतदाता करेंगे मतदान।
बभनी। कोरोना महामारी का वेग जिस प्रकार से तीव्र गति से चलता आ रहा है ठीक उसी रफ्तार से क्षेत्र में चुनावी माहौल भी गरमाया है। पंचायत चुनाव को लेकर सियासत गरम हो चुकी है लोगों का घर-घर आना-जाना लगा हुआ है इतना ही नहीं बल्कि सियासत के अंधे लोग सारे नियम-कानून को ताख पर रखते हुए बाईक रैलियां भी निकलवा रहे हैं किसी गांवों में बाईक सवारों के नारे रात में गूंजते हैं तो कहीं दिन में ही आजमा लेते हैं सत्ते के लालच में आकर

लोग हर वक्त प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने में लगे हुए हैं खुद के लड़कों को घरों में सुरक्षित रखते हैं और दूसरों के लड़कों को बहला-फुसलाकर प्रचार-प्रसार कराने में लगे हुए हैं तीस फीसदी ही ऐसे प्रत्याशी होंगे जो अपने लड़कों को चुनाव-प्रचार में ले जाते मिलेंगे बभनी क्षेत्र में कोरोना का रफ्तार सैकड़ों की संख्या में पहुंच चुका है परंतु क्षेत्र के लोग प्रचार-प्रसार से पीछे नहीं हटते। शिक्षा विभाग प्रशासन विभाग व पंचायत विभाग अपने जान को जोखिम में डालकर चुनावी ड्यूटी करने को विवश है। अभी हाल में ही कुछ शिक्षकों के मरने की सूचना पर लोगों में दहशत व्याप्त है जिनमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कोरेंटाईन से खाली होने के तुरंत बाद आदेश

पकड़ा दिए गए लोग चुनाव को रोकने की मांग भी करें तो कैसे करें जिसे देश का सर्वोच्च न्यायालय भी नहीं मान रहा है लेकिन शासन के आदेश के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंस व अन्य नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते मिलते हैं इसके लिए हो सकता है कहीं प्रशासन को भी राजनैतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal