घटिया सड़क निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,हाथों से बटोरने पर उखड़ जा रही गिट्टियां

समर जायसवाल-

धनौरा में संतोष गुरुजी के घर के पास से रामनगर कबाड़ दुकान तक 3 किमी सड़क का हो रहा निर्माण

हांथो से बटोरने पर उखड़ जा रही सड़क ,सोलिंग की सोलिंग डस्ट के साथ नहीं हुई कुटाई

दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील प्रशासन के नाक के नीचे धनौरा संतोष गुरुजी के घर के पास से रामनगर कबाड़ा दुकान तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रहीं सड़क में जमकर धांधली की जा रही है ,जिसको लेकर आज आक्रोशित ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग सहित ठीकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया | ग्रामीणों ने मांग उठाया कि उक्त सड़क की जिलाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें|


ग्रामीण अवधेश जायसवाल, विकास जायसवाल, लवकेश जायसवाल, गोरख कुमार, नीरज कुमार एड, सुभाष कुमार, अनिक राज, अंजनी कुमार, गोलु कुमार आदि ने कहा कि सड़क पर बिछी गिट्टियों को हाथों से बटोरने पर गिट्टियां उखाड़कर हाथ में आ जा रही है ,ना तो गिट्टियों को बिछाने में नीचे से डस्ट साफ किया जा रहा और ना ही मानक के अनुरूप कोलतार की मात्रा प्रयुक्त हो रही है ,इमल्शन का तो छिड़काव ही नहीं हो रहा| ग्रामीणों ने लंबे अरसे के बाद इस सड़क की जन पेंटिग शुरु की गई तो ग्रामीणों में खुशी थी कि अब ग्रामीणों को चलने के लिए अच्छी सड़क नसीब होगी ,लेकिन विभागीय मिलीभगत से सड़क निर्माण में व भ्रष्टाचार किया जा रहा है , और मौके पर कोई जेई आदि का मौजूदगी नहीं होने के कारण काम को मनमाना काम कराया जा रहा है | उधर पीडब्ल्यू डी के मेठ संतोष ने भी स्वीकारा की सड़क निर्माण सही से नहीं हो रहा लेकिन वे क्या कर सकते है| साइट की मुंशी ने भी कहा कि सड़क ठीक से नहीं बन रहा|
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसलिए काम बंद कर काम की जांच हो और ठीकेदार फिर से सड़क उखाड़कर के मानक के अनुरुप सड़क बनवाये|पीडब्लूडी के सहायक अभियंता एसके श्रीवास्तव से सप्ताह भर पूर्व सड़क के बावत सूचना दी गयी थी तो उन्होंने मौका पर आए बगैर कहा था कि सड़क ठीक से बन रही है ,ग्रामीणों ने इनकी भी भूमिका की जांच की मांग उठाई है|कहा कि सड़क निर्माण के बावत कोई कार्रवाई नहीं कि गयी तो मामले को लेकर ट्विटर हैंडल से व पत्र लिखकर लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या को अवगत कराया जाएगा|
” हमें सूचना मिली है काम आज रुकवा दिया है ,काम की जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी”
उदय कुमार
अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड
लोक निर्माण विभाग – सोनभद्र

Translate »