समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर नामंकन हेतु सुबह से ही संभावित प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी ,सुबह 8 बजे से ही नामांकन के लिए उम्मीदवार बारी बारी से ब्लॉक मुख्यालय में प्रवेश करने लगें, इस दौरान लोगों में गजब की उत्साह दिखी जो कोरोना महामारी के ख़ौफ़ पर भारी दिखी|
निर्देशानुसार चेहरे पर मास्क लगाएं उम्मीदवार अपने अपने प्रस्तावक के साथ हाथों में नामांकन पत्र दाखिला का फ़ाइल लिए ,हँसी ठिठोलियां करते हुए कतारबद्ध हुए ,और घंटो इंतजार करने बाद विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया|यह क्रम सुबह 8 बजे से रात्रि रात्रि साढ़े 8 बजे खबर लिखे तक चलता रहा , जिला प्रसाशन के निर्देशानुसार उम्मीदवारों को ब्लॉक में एंट्री करने से पूर्व उनके हाथों को सेनेटाइज कराकर व थर्मल स्कैनिंग करते हुए चेहरे पर मास्क लगाने के बाद ही प्रवेश दिया गया |इस दौरान पुलिस व पीएसी के जवान जगह जगह तैनात थे जो सख्ती से निर्देशों का अनुपालन कराते दिखे ,वहीं उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व सीओ राम आशीष यादव भी बीच बीच मे ब्लॉक पहुँच कर स्थिति का जायजा लेते रहें| आरओ सयैद मोइनुद्दीन ने बताया कि शाम 6 बजे तक सदस्य पद हेतु 766 ,प्रधान पद हेतु 367 ,बीडीसी पद हेतु 359 नामांकन दाखिल किए जा चुके है,अभी कुछ लोग नामांकन हेतु लाइन में लगे हुए हैं | वहीं दूसरी ओर आज प्रधान पद के लिए 6,बीडीसी पद के लिए 5,सदस्य पद के लिए 61नामांकन पत्रों की बिक्री की गई|
नामांकन हेतु आये तीन युवक की रिपोर्ट आई कोविड पॉजिटिव ,हड़कम्प
दुद्धी/सोनभद्र| थर्मल स्कैनिंग के दौरान नियत तापमान से ज्यादा तापमान पाए जाने वाले कुल 121 संदिग्धों की कोरोना जांच कराई गई,इस दौरान संदिग्धों की किट और आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल ली गयी ,जिसमें से 3 लोगों का कीट से जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही हड़कम्प मच गया|तीनों लोगों को होम आइसोलेशन हेतु घर भेज दिया गया|