अगलगी से 6 घरों में लगी आग ,लाखों का नुकसान

समर जायसवाल-

कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह में लगी आग , घंटो मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू

गांव में भोला लोहार ने आरी साफ़ करने के लिए लगाई थी ,आग ग्रामीणों के समझाने पर नहीं माना,और हो गई अगलगी की घटना

दुद्धी/ सोनभद्र| एक तरफ जहां देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है वहीं कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह गांव में एक ग्रामीण द्वारा झाड़ियों से पटी आरी साफ़ करने के लिए लगाई गयी आग पड़ोसियों के 6 घरों पर कहर बन कर टूट पड़ी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर 6 कच्चे के घर को आग़ोश में ले लिया जिससे लाखों की गृहस्थी का सामान जल कर ख़ाक हो गया ,वह तो गनीमत था कि किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ|घंटो ग्रामीणों के मस्सकत के बाद जब डब्बा बाल्टी व सबर्सिबल से पानी का बौछार मारा गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया|
ग्राम प्रधान तैयब अली ने बताया कि गांव का भोला लोहार अपने घर के पास खेतों में लगे झाड़ियों के ढ़ेर आग लगा कर साफ़ कर रहा था ,इसको लेकर ग्रामीणों ने ऐसा ना करने को चेताया भी था ,लेकिन वह नहीं माना और झाड़ियों को साफ करने हेतु लगाया गया आग ग्रामीणों के घरों में पकड़ लिया और धीरे घीरे विकराल रूप धारण करते हुए अगल बगल सटे 6 मिट्टी के घरों को आगोश में ले लिया|सूचना पर मौके पर पहुँची हल्का लेखपाल रूबी ने क्षति पूर्ति का आकलन किया और इसकी रिपोर्ट तहसील प्रसाशन को भेजने की बात कही|लेखपाल ने बताया कि सुभगिया देवी पति अमोल तथा एक परिवार के पांच लोग प्रभावती देवी पति शुक्ला , वीरेंद्र कुमार पिता स्व मानजीत , गोविंद कुमार स्व मानजीत , मंजू देवी पति जितेंद , सुनीता पति आनंद के घरों में अगलगी से उपर छप्पर जल कर नीचे गिर गया वहीं मिट्टी की दिवारें खड़ी है,जिनके नुकसान का आकलन किया गया है |वहीं पीड़ित परिवार का कहना हैं की बॉक्स में 30 हजार रु साथ जमीन सम्बंधित कागजात आधार कार्ड,पासबुक कपड़ा दस कुंतल से ऊपर गेंहू और खाने पीने की सामग्री सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया| अगलगी की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है|

Translate »