उपजिलाधिकारी ने मतदान केंद्र पोलवा का निरीक्षण किया,दिवारों पर प्रचार सामग्री देख बिफरे

समर जायसवाल-

दुद्धी / सोनभद्र| उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा के साथ आज मतदान केंद्र पोलवा का निरीक्षण किया ,उन्होंने कहा कि मतदान का समय नजदीक है केंद्रों पर पानी व बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए क्योंकि मतदान के दिन पोलिंग पार्टियां यहीं रुकेंगी जिससे कोई परेशानी उंस दरमियान ना हो| इसके बाद विद्यालय के बाहर दीवारों पर चिपकाये गए पम्पलेट को देकर बिफर गए उन्होंने चिपकाए हुए पम्पलेटो को हटवाए जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए ,वहीं कहा कि सरकारी भवनों व विद्यालयों पर जहाँ जहाँ भी संभावित उम्मीदवारों ने पम्पलेट चिपकवाये है उसे हटा लें अन्यथा उन उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों व विद्यालयों पर प्रचार सामग्री को लगाना वर्जित है|

Translate »