समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत घिहवी ग्राम पंचायत में नव निर्माणित सामुदायिक शौचालय का हाल बदहाल देख उपजिलाधिकारी नाराज हो गए ,यहां पाइप टूटी हुई पायी गयी ,एसडीएम ने कहा कि इसे ठीक कराने के लिए सचिव को एक माह पूर्व ही निर्देशित किया गया था लेकिन अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया|उन्होंने कहा कि निर्देशो को ना मानने और उसे अनदेखी करने के लिए सचिव के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी व संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी,इसके अलावा इस गांव में हुए ग्राम प्रधान द्वारा करवाये गए समस्त कार्यों की जांच कराने हेतु संस्तुति की जाएगी ,शिकायत है कि यहां गांव में हुए विकास कार्यों में भारी पैमाने भ्रष्टाचार हुआ है , इसी क्रम में एक जनसुनवाई प्रार्थना पत्र के तहत घिहवी में जल संरक्षण हेतु चेकडैम बनाये जाने हेतु स्थान का अवलोकन किया |