म्योरपुर/पंकज सिंह-9956353560

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनभद्र पुलिस एक दम सतर्क है पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पूरे कस्बे में स्वम् भर्मण कर दुकानदारों को निर्देशित किया ।उन्होंने कहा कि बिना मास्क के कतई दुकानदारी नही करें विश्वमहामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस का यह दूसरा पार्ट पकले से भी खतरनाक है अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं लोगो से दूरी बना कर ही सामान बेचे व खरीदे कहा कि चेतावनी देने के बाद भी अगर कोई दुकानदार बिना मास्क का दुकानदारी करते मिलता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal