ओबरा पुलिस ने एलॉउसमेन्ट कर कोरोना से रोकथाम हेतु मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु पैदल मार्च कर की अपील

ओबरा–* प्रशासन के निर्देशानुसार कारोना के तेजी से बढ़ रहे मामले को लेकर ओबरा पुलिस हुई सख्त। इसी क्रम में ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा व थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में एलॉउसमेन्ट के माध्यम से लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील चोपन रोड, वीआईपी रोड व हनुमान मंदिर तिराहे तक पैदल मार्च निकाल कर की।साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन भी किया। स्थानीय जनता से अपील करते हैं हुए कहा कि 45 वर्ष के ऊपर आयु वाले व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका जरूर लगावाएं।साथ ही धारा 144 का भी पालन करें, अनावश्यक अपने घरों से ना निकले और निकलते वक्त माक्स जरूर लगाएं।नगर में चेकिंग के दौरान बिना मास्क पाए जाने पर चालान किया जाएगा साथ ही जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।इस दौरान नगर पंचायत बाबू महेंद्र कुमार,सुधांशु मिश्रा,राजेश यादव,राजीव चतुर्वेदी,चन्द्रेश यादव,संतलाल यादव,रविन्द्र गर्ग,राजेश जिंदल आदि मौजूद रहे।

Translate »