समर जायसवाल-
(दुद्धी)सोनभद्र- तहसील मुख्यालय दुद्धी में स्थित आइडियल सेवा समिति दुद्धी द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बेरोजगार नवयुवकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को किट वितरित करने के दरम्यान कही।उन्होंने कहा कि यह संस्था ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतरीन तरीके से कार्य कर रही हैं।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनो को साकार करने के लिए ऐसे संस्थाओं को तहसील मुख्यालयों पर खोलकर बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर उनको रोजगार उपलब्ध कराने हेतु अद्वितीय कार्य किया जा रहा है । एक कुशल युवक की तरह कही पर भी रोजगार प्राप्त करने हेतु ऐसे प्रशिक्षार्थी सक्षम हो जायेंगे और बेरोजगारी के दंश से मुक्त हो जायेंगे। इस अवसर पर दीपक तिवारी, औरंगजेब आलम, इरफ़ान , सभासद धनंजय रावत उपस्थित रहे।।