बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ओवरलोड बालू के साथ सरिया सीमेंट लोहा गटर पशु लदे ट्रक होते हैं पार।
बभनी। उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ राजमार्ग वन विभाग कार्यालय के पास अवैध बैरियर लगाए जा रहे हैं और ट्रकों से मनमानी तरीके से वसूली की जा रही है यदि मानें तो बैरियर लगाने का नियम वन क्षेत्र में है बगैर किसी शासनादेश के ही बैरियर लगाकर ट्रक मालिकों व चालकों से वसूली की जाती है इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य बीके मिश्रा कुछ दिनों पूर्व खुद ट्रक मालिक बनकर ट्रक में बैठ गए और उनसे पचास रुपए के बजाय तीन सौ रुपए मांगा जाने लगा जब उन्होंने कारण पूछा तो कहा गया कि ट्रेजरी जमा करना पड़ता है जबकि शासन का आदेश बैरियर वन क्षेत्र में लगाने का है राज्यमार्ग पर नहीं। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाली सड़क पर सरिया सिमेंट लोहा गटर पशु बालू समेत मादक पदार्थो की भी तस्करी की जाती है तस्कर परसाटोला से आसनडीह के बीच फिराक लगाए बैठते हैं और उन्हीं के ईशारों पर गाड़ियां पार कराई जाती हैं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिनों पूर्व थाने के समीपवर्ती गांव बड़होर के चालक व खलासी की हत्या कर दी गई थी और गांजे से लदा ट्रैक्टर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जिसमें 75 किलो गांजे के साथ ट्रैक्टर चालक को जेल भेजा गया यदि लोगों की मानें तो हर दूसरे दिन तिरपाल लगाकर पशुओं से लदी ट्रकें थाने से होकर गुजरती हैं छत्तीसगढ़ से बालू लदे ट्रकों का परिवहन जोरों पर किया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में ऊंचे दामों में बेंच दिए जाते हैं और बभनी वन क्षेत्र में ट्रैक्टरों से भी बालू बोल्डरों की भी ढुलाई चरम सीमा पर है।