समर जायसवाल-

दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के लौवा नदी पुल के पास हाथीनाला की तरफ से आ रही ऑटो व दुद्धी की तरफ से जा रही स्विफ्ट डिजायर में जोरदार टक्कर हो गई । जिससे ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबून्दर 28 पुत्र रामधनी निवासी बर्दिया गांव चोपन , रामशकल 18 पुत्र विरशाह , हिरामती 24 पत्नी त्रिवेणी सिंह, फूलमती 55 पत्नी तेजबली तीनो निवासी पाटी गांव टोला बसिनिया , बजन भुइयां 40 पुत्र पीरू भुइयां निवासी कदवा , सभी ऑटो सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था मे सभी को एम्बुलेंस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया । जहाँ चिकित्सक संजीव कुमार के द्वारा इलाज चल रहा है। वही रामशकल का बायां हाथ टूट गया है जिसे प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal