चिरुई पहाड़ी के जंगलों में फैलती आग गांव के खेतों से चौकी तक पहुंची।

वन विभाग पुलिस विभाग बना मौन किसानों ने कसी कमर।

गुरमा सोनभद्र नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत चिरुई के पहाड़ी जंगलों में 5, दिनों से लगी आग बुझने की नाम नहीं ले रही है जब कि जंगल आग की लपटे अतरवास पहाड़ी से होती हुई चिरुई पुलिस चौकी के लगभग पहुंच गई है वहीं कोल्हुआ पहाड़ी घाटी से किसानों के बरवा टोला के खेतों तक आग की लपटे पहुंच गई है। जिससे गरीब किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए कमर कस आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रभावित हो रहे किसान बुध्दुराम प्रजापति सुधू प्रजापति निहोर तनबुढुक पनिका इत्यादि किसानों ने खेत के समीप की आग बुझाने के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं वहीं वन महकमा पुलिस प्रशासन मुक दर्शक बना तमाशा देख रहा है।

उक्त सम्बन्ध में ओमप्रकाश प्रधान ने सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों से अविलंब उचीत कार्रवाई की मांग की है।

Translate »